इस समय अंजू और नसरुल्लाह की तस्वीरव लगातार सोशल मिसिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई जा रही है। भारत रहने वाली की अंजू अपने प्रेमी के साथ पाकिस्तान जा चुकी है और जिस समय से अंजू पाकिस्तान गई है उस समय से लगातार अंजू पर पैसों और कीमती उपहारों की बारिश हो रही है। अपने प्रेमी नसरुल्ला के साथ शादी करने वाली अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। इस समय लगातार ट्विटर पर इनके फोटो वायरल हो रहें है। अभी हाल ही में तो तुम्हें अंजू और नसरुल्ला को पाकिस्तानी के इस्लामाबाद के बिजनेसमैन ने दोनों को उनके निकाह की बधाई देते हुए एक चेक और कीमती तोहफे से दी है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले भी अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की विडिओ सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही थी। जिसमें नसरुल्लाह के परिजन एक पारिवारिक समारोह में अंजू को गिफ्ट और शुभकामनाएं दे रहे थे। मिली जानकारी के आधार अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा रख लिया है। हलाकि वह अभी तक अपने निकाह की बात से इंकार कर रही है। पाकिस्तानी कारोबारी ने को अंजू को फ्लेट निकाह के गिफ्ट के तौर पर दिए है और साथ ही पाकिस्तान ग्रुप के सीईओ मौसीन खान ने भी दोनों हस्बैंड और वाइफ को एक फ्लैट और ₹50 हज़ार रुपए नकद और अन्य तोहफों के साथ भेट किए है। जिसका वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले भी अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की विडिओ सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही थी। जिसमें नसरुल्लाह के परिजन एक पारिवारिक समारोह में अंजू को गिफ्ट और शुभकामनाएं दे रहे थे। मिली जानकारी के आधार अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा रख लिया है।
हलाकि वह अभी तक अपने निकाह की बात से इंकार कर रही है। पाकिस्तानी मीडिया की जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि अंशु उर्फ़ फातिमा ने नसरुल्लाह के साथ 25 जुलाई को निकाह किया था और साथ ही जानकारी के आधार पर अंजू और नसरुल्ला को उमरा जाने के लिए नकद तोहफे के रूप में दिए गए है।यह तोहफा एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन द्वारा दिया गया है। हलाकि हम खुद यह सभी वायरल विडिओ और फोटो सोशल मिडिया पर देख रहें है परन्तु फिर भी अंजू इस निकाह से लगातार इंकार कर रही है और भारत लौटने की मांग कर रही है।